सिवान में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न, विकास योजनाओं की हुई समीक्षा!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान, 19 मई 2025।
जिला परिषद सभागार, सिवान में सोमवार को 20 सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री श्रीमती रेणु देवी ने की। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पौधा भेंट कर स्वागत से हुआ।
बैठक से पूर्व ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद पिछली बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मंत्री महोदया ने निर्देश दिया कि प्रतिवेदन बैठक की तिथि से दो दिन पूर्व सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाए ताकि सदस्यगण उचित रूप से चर्चा में भाग ले सकें।
पूर्व बैठक के कुछ बिंदुओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए मंत्री ने संबंधित शिकायतों की जांच जिला स्तरीय अधिकारियों से कराने का निर्देश दिया। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को जर्जर सड़कों की मरम्मत अविलंब कराने के निर्देश भी दिए गए।
मनरेगा, जल निकासी और ओपन जिम पर भी चर्चा:
मनरेगा के तहत वृक्षारोपण में मिली शिकायतों की जांच के लिए समिति गठित की गई है। नगर परिषद को बरसात पूर्व शहर के नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए। विधायकगण की मांग पर चिन्हित स्थलों पर ओपन जिम की स्थापना हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
चौर विकास योजना को मिली मंजूरी:
जिला पदाधिकारी ने बताया कि सिवान को बिहार सरकार द्वारा चौर विकास योजना के तहत चयनित किया गया है, जिसके अंतर्गत भगवानपुरहाट में 400 एकड़ क्षेत्र में मछली पालन का कार्य शुरू होगा। इससे मछली उत्पादन एवं स्थानीय मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि होगी।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं:
- अल्पसंख्यकों के लिए जी+3 बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कार्य आरंभ।
- भैंसाखाल में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण को मंत्रिमंडल की स्वीकृति प्राप्त।
- सिसवन ढाला निर्माण हेतु निविदा फाइनल, जल्द कार्य शुरू होगा।
- 100 से अधिक पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन, 161 उच्चस्तरीय खेल मैदानों में 93 का कार्य प्रगति पर।
- 980 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों को मिली स्वीकृति।
- राम-जानकी पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ, प्रगति की नियमित समीक्षा।
- 50 लोक उपयोगी पुस्तकालयों का निर्माण कार्य जिला परिषद द्वारा कराया जा रहा है।
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यकों को सुचारू रूप से दिलाने हेतु विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश।
बैठक में उपस्थित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उठाए गए बिंदुओं पर आगामी बैठक से पहले आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में माननीय विधायकगण, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, समिति सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।